हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां उद्योग विहार के वार्ड नंबर तीन से नगर निगम के पार्षद वीरेंद्र यादव और उसके बेटे पर एक महिला ने उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.आत्महत्या के पहले शख्स ने वीडियो बनाया फिर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वीडियो में महिला के पति ने पार्षद और उसके बेटे का नाम लिया था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक का मोबाइल भी कब्जे में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम विक्रम है. वह डूडांहेड़ा का रहने वाला था. विक्रम 38 साल का था और उसको पांच बेटे और एक बेटी है. वह पैसे उधार पर देने का कार्य करता था और इस तरह उसने वार्ड नंबर तीन से पार्षद वीरेंद्र यादव को करीब 15 लाख रुपये दिए थे. विक्रम के पैसे मांगने पर पार्षद और उसके बेटे ने पैसे लौटाने से मना कर दिया.
इसके बाद विक्रम ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया. वीडियो में वह पार्षद और बेटे का जिक्र करते हुए रुपये नहीं लौटाने की बात बता रहा है. इसके बाद उसने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. पति की मौत के बाद उसकी पत्नी ने उद्योग विहार थाने में वार्ड नंबर तीन से पार्षद वीरेंद्र यादव और उसके बेटे के खिलाफ पति को सुसाइड के लिए उसकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
बेटी ने ही बनाया वीडियो
मामले पर एसीपी उद्योग विहार मनोज कुमार का कहना है कि पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि खुदकुशी से पहले विक्रम ने वीडियो रिकॉर्ड किया था. वह वीडियो उसकी बेटी ने ही रिकॉर्ड किया था. विक्रम ने इस वीडियो में पैसों का जिक्र किया है. हमने मृतक का मोबाइल कब्जे मे लिया और उसका सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी हमारे पास है. मामले में जांच की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें