कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय बाल अपचारी ने उसी गांव के 13 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर 30 अप्रैल को घर से भगा ले गया था, किशोरी के पिता ने चुनार कोतवाली में नामजद तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर खोज बिन कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर चुनार थाना के एसएसआई संजीत बहादुर सिंह के नेतृत्व में एसआई धीरेंद्र सिंह,महिला कांस्टेबल नीलम यादव, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार के साथ सोमवार को सुबह 6/30 बजे नगर के लाल दरवाजा से बाल अपचारी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। विधिक कार्यवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।
सोमवार, 5 जून 2023

एक टिप्पणी भेजें