रविवार, 25 जून 2023

सिंगरौली। जिले में एक प्रेमी जोड़े के फांसी लगा कर आत्महत्या करने का ममला सामने आया है। यहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर एक ही फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घर से महज कुछ दूर पर आत्मघाती कदम उठाया है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका कुछ दिन पहले ही घर से फरार हुए थे। मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है। और जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान रमेश कुमार पाण्डो और सीता रावत के रूप में हुई है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। दोनों युवक और युवती ओखरावल गांव के निवासी हैं। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। पुलिस ने ममला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देर रात रमेश सीता से मिलने घर आया था, लेकिन सुबह दोनों का शव फंदे पर लटका मिला। मामला प्रेम प्रसंग का है, लेकिन दोनों ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें