- Google का भारत को तोहफा, इस शहर में खुलेगा ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर, सुंदर पिचई ने किया अनाउंस | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 24 जून 2023

Google का भारत को तोहफा, इस शहर में खुलेगा ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर, सुंदर पिचई ने किया अनाउंस

 मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) गुजरात (Gujarat) स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर (Global Fintech Operation Center ) स्थापित करेगी.

यह घोषणा गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई (Google CEO Sundar Pichai) ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद की. पिचई ने कहा कि हम गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र खोलने की आज घोषणा कर रहे हैं. इससे भारत के फिनटेक नेतृत्व को मजबूती मिलेगी, जिसमें यूपीआई और आधार की अहम भूमिका है. हम उस नींव पर निर्माण करेंगे और इसे विश्व स्तर पर ले जाएंगे.

भारत में निवेश करना जारी रखेगी

Google खबर के मुताबिक, पिचई ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी 10 अरब अमेरिकी डॉलर के भारत डिजिटलीकरण फंड के माध्यम से भारत में निवेश करना जारी रखेगी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी अमेरिका की यात्रा पर थे. प्रधानमंत्री ने पिचई के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एप्पल के सीईओ टिम कुक, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और एएमडी के सीईओ लिसा सु सहित कई अन्य सीईओ से भी मुलाकात की.

जल्द और अधिक भारतीय भाषाओं में आएगा बोट

भारतीय मूल के सीईओ (Sundar pichai) ने कहा कि देश ने जो प्रगति की है, विशेष रूप से डिजिटल इंडिया और आर्थिक अवसर के क्षेत्र में, उसे देखना रोमांचक है. पिचई ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से दिसंबर में मिला था और हमने अपनी बातचीत जारी रखी. हमने साझा किया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण फंड में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रहा है और हम इसके माध्यम से निवेश करना जारी रख रहे हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर काम करने वाली कंपनियों में भी निवेश शामिल है. उसी के तहत हमारी 100-भाषाओं की पहल है. हम बहुत जल्द और अधिक भारतीय भाषाओं में ‘बोट’ ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण समय से आगे है.

गूगल की भारत को लेकर है बड़ी स्ट्रैटेजी

पिचई (Google CEO Sundar Pichai)ने कहा कि अब मैं इसे एक ऐसे ब्लूप्रिंट के रूप में देखता हूं, जिसका अनुकरण अन्य देश भी करना चाह रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिचई को आर्टिफिशियल, फिनटेक और साइबर सुरक्षा उत्पादों और सेवाओं के साथ-साथ भारत में मोबाइल उपकरण विनिर्माण के क्षेत्र में सहयोग के और रास्ते तलाशने के लिए आमंत्रित किया. मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री और पिचाई ने अनुसंधान और विकास और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत में गूगल (Google)तथा शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग पर भी चर्चा की. जुलाई 2020 में, गूगल ने अगले पांच से सात वर्षों में भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की थी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...