जर्जर हो चुका है मकान
खरखोदा थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर निवासी भीम सिंह का मकान नया के ब्लॉक मेन मार्केट में शिव मंदिर के पास है। मकान का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जर्जर है। मकान के नीचे एक तरफ तीन दुकान और दूसरी तरफ दो दुकान है। मकान के कोने की दुकान में हलवाई की दुकान है। रात भर हुई बारिश के बाद सुबह मकान का ऊपरी जर्जर हिस्सा भरभरा कर हलवाई की दुकान के ऊपर गिरा।
जलेबी और समोसे बना रहा था कारीगर
उस दौरान दुकान के बाहर लगे काउंटर पर फफूंडा निवासी हलवाई नरेश अपने सहयोगी हंशुल के साथ समोसे और जलेबी बना रहा था। मलबे में दोनों दुकानदार भी दब गए। चीख-पुकार के बीच भीड़ जमा हो गई। किसी तरह मलबे को हटाकर दुकानदारों ने दोनों युवकों को ही बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। भाइयों में से घायलों में से नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जब भी हशुल अस्पताल में भर्ती है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
एक टिप्पणी भेजें