मेरठ कार-बाइक की टक्कर के बाद भाजपा पार्षद को पुलिस ने उठा लिया। इसके बाद मेडिकल थाने में लाकर उसकी पिटाई की। यह जानकारी भाजपाइयों को लगी तो मेडिकल थाने में भाजपाइयों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात तक थाने में चले हंगामे के बाद दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल रात 2 बजे तक थाने में डटे रहे।
मेरठ में सीताराम हॉस्टल के पास कार और बाइक की टक्कर लगने के बाद मेडिकल थाने पहुंचे भाजपा पार्षद उत्तम सैनी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पार्षद से अभद्रता करते हुए हाथापाई तक कर दी। जिसके बाद मुंशी के कक्ष में बैठाकर मोबाइल भी जब्त कर लिया। जैसे ही यह जानकारी भाजपा नेताओं तक पहुंची तो वह मेडिकल थाने पहुंच गए। मेडिकल थाने में घंटों तक हंगामा चलता रहा। विधायक अमित अग्रवाल और भाजपा के पदाधिकारी थाने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें