ये है पूरा मामला
गांव सरूरपुर खुर्द निवासी एक युवक द्वारा खुद को शक्तिमान बताकर गांव की गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्तों के पिछले दोनों पैर पकड़कर उसे गोल-गोल घुमा रहा था। वहीं, खुद को शक्तिमान बताकर वीडियो वायरल करना उसे भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने मेरठ पुलिस को ट्वीट करते हुए जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।
पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए गांव सरूरपुर खुर्द निवासी अजय पुत्र बिंदर के रूप में आरोपी की पहचान की है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच करते हुए आरोपी की कुत्ते के साथ क्रूरता करने के मामले में उसकी पहचान की गई है। युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवक की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें