मंगलवार, 27 जून 2023


Meerut:बिना कनेक्शन उपयोग करने वाले विद्युत उपयोगकर्ता को नया वैध विद्युत कनेक्शन लेना हुआ बेहद आसान ऐसे विद्युत उपयोगकर्ता अपने नजदीकी खण्ड / उपखण्ड कार्यालय में संपर्क कर या ऑनलाईन आवेदन कर प्राप्त कर सकते है नया वैध विद्युत कनेक्शन।
मेरठ, 27.06.2023 प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती चैत्रा वी. द्वारा बताया गया कि विद्युत चोरी रोकने के लिये बिना कनेक्शन उपयोग करने वाले विद्युत उपयोगकर्ताओं को नया वैध कनेक्शन देने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में ऐसे समस्त परिवार वर्तमान में जो विद्युत का प्रयोग कर रहे है परन्तु उनके द्वारा कनेक्शन नहीं लिया गया है, को वैध विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है। सभी संयोजन मीटर लगाकर निर्गत किये जा रहे हैं। संभावित उपभोक्ता उ0प्र0 पावर कारपोरेशन की वेबसाईट www.uppcl.org पर जाकर झटपट पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। शहरी क्षेत्रों में एक किलोवाट के घरेलू संयोजन हेतु रु० 2217 / - धनराशि एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रु० 1858 /- धनराशि जमा कर तत्काल संयोजन प्राप्त किया जा सकता है।
ऐसे विद्युत उपयोगकर्ता जिनके विरूद्ध पूर्व में चोरी के प्रकरण में बकाया लम्बित है अथवा एफ0आई0आर0 दर्ज है उनसे सादे कागज पर एक घोषणा पत्र प्राप्त कर नया संयोजन स्वीकृत किया जा रहा है। अभियान में बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह / विद्युत सखियों द्वारा भी सहयोग लिया जा रहा है। छात्रों एवं स्वयं सहायता समूह / विद्युत सखियों को प्रति नये संयोजन हेतु 100 रूपये प्रोत्साहन धनराशि (इन्सेन्टिव ) के रूप में दिया जा रहा है। अभियान में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्ति एवं समूह को प्रमाण पत्र / प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जायेगा ।
इस सम्बन्ध में ऐसे समस्त परिवार वर्तमान में जो विद्युत का प्रयोग कर रहे है परन्तु उनके पास अभी तक कोई वैध संयोजन नही है, से अपील की जाती है कि उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार, नया संयोजन प्राप्त कर लें। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार के सहयोग के लिए, निकटतम विद्युत खण्ड / उपखण्ड कार्यालय अथवा जनसुविधा केन्द्र पर सम्पर्क कर, नये संयोजन की प्रक्रिया की जानकारी ली जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें