जिसके बाद मैसेज को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वहीं, दूसरी तरफ एसडीएम जागृति अवस्थी ने फर्जी अकाउंट बताते हुए पुलिस विभाग में शिकायत की। साथ ही इस ट्विटर अकाउंट को बंद कराने की मांग की है।
बता दें कि एक सप्ताह पहले एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी के नाम से ट्विटर अकाउंट पर मेरठ सदर तहसील पर कार्यभार ग्रहण करने की पोस्ट गई थी। जिस अकाउंट पर एसडीएम के फोटो भी पोस्ट किए गए थे।
वहीं, शनिवार को एक बार फिर जागृति अवस्थी आईएएस नाम के अकाउंट से बीमार बच्चे की फोटो सहित एक पोस्ट डाली गई। जिसमें लिखा था कि इस बच्चे का लिवर ट्रांसप्लांट होना है। जिसमें करीब पांच लाख का खर्च बताया गया और जागृति अवस्थी आईएएस की तरफ से लोगों से मदद करने की अपील की गई। जिसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मदद के संबंध में सामाजिक संगठन सहित अन्य लोगों ने एसडीएम से इस संबंध में जानकारी की। जिसके बाद एसडीएम ने फर्जी आईडी द्वारा पोस्ट किए जाने का मामला बताया। फिलहाल उन्होंने पुलिस विभाग में शिकायत करते हुए अकाउंट बंद कराए जाने की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें