शुक्रवार, 23 जून 2023

पूरनपुर। भट्टे पर ईंट पाथने गई युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने निकाह की बात कही। इसके बाद रहे आरोपी उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।शादी की डेट फिक्स करने पर आरोपी मुकर गया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती अपनी मां के साथ जहानाबाद थाना क्षेत्र भट्टे पर ईट पाथने गई थी। तभी वहीं के रहने वाली एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी लगने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। युवती की मां ने इसकी शिकायत युवक के परिजनों से की समझौता कर जून 2023 में शादी करने का वायदा किया।
इसके बाद आरोपी 6 माह तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी की डेट फिक्स करने पर युवक मुकर गया। विरोध करने पर युवती की पिटाई लगाकर जान से मारने की धमकी दी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया अभी इस मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है। मामला गंभीर है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें