- वेस्ट यूपी के पाकिस्तान कनेक्शन पर खुफिया विभाग अलर्ट:पूर्व सैनिक हो चुका है अरेस्ट | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

वेस्ट यूपी के पाकिस्तान कनेक्शन पर खुफिया विभाग अलर्ट:पूर्व सैनिक हो चुका है अरेस्ट

 NIA आज बरेली के तौहीद खान से फिर पूछताछ कर रही है। बरेली के आंवला में तौहीद खान के घर रविवार को NIA ने छापा मारा था, साथ ही बंद कमरे में 4 घंटे तक पूछताछ की थी।

उसके बाद एनआईए टीम तौहीद के मोबाइल को साथ ले गई। मोबाइल फोन की फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई जा रही है, बुधवार को तौहीद को लखनऊ में पूछताछ के लिए बुलाया गया।

यह पूरा मामला पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है। गजवा- ए- हिंद नाम से दो अलग-अलग व्हाट‌सएप ग्रुप में पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग भी शामिल बताए गए। पूर्व में सऊदी में नौकरी कर चुका तौहीद खान पाकिस्तान की महिला से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए बात करता था, इसी के आधार पर NIA ने बरेली में छापा मारा।

अब जानिए वेस्ट यूपी का पाकिस्तान कनेक्शन

वेस्ट यूपी के सहारनपुर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ और आगरा मंडल के जिले दिल्ली के नजदीक होने के चलते हमेशा ही ISI के निशाने पर रहे हैं। पूर्व में मेरठ के आर्मी इलाके में पाक जासूस मो. एजाज लंबे समय तक रेकी कर गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजता था, जिसे STF मेरठ ने 2015 में पकड़ा था।

मई 2018 में बरेली एयरबेस और ITBP के बुखारा कैंप की सूचनाओं के आरोप में पिथौरागढ़ से रमेश को अरेस्ट किया था। सहारनपुर का क्षेत्र पाकिस्तान से नजदीक है, वहीं बरेली मंडल की सीमा नेपाल बॉर्डर से लगती है। इसलिए यहां जांच एजेंसियों की लगातार पैनी नजर है।

पाकिस्तान कनेक्शन के यह हैं मुख्य कारण

वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान के लोगों की रिश्तेदारी भी हैं। यहां लोग वीजा लेकर आते रहे हैं। देश के बंटवारे के समय से ही यहां पुरानी रिश्तेदारी लोगों की हैं।

सहारनपुर से पाकिस्तान की सीमा नजदीक है, वहीं बरेली मंडल के पीलीभीत जिले से नेपाल की सीमा सटी है।

पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान के छात्र पढ़ाई करने के लिए भी आते हैं।

बरेली में आला हजरत दरगाह और देवबंद की पहचान मुस्लिम देशों में अधिक है।

मेरठ के अलावा बरेली छावनी भी महत्वपूर्ण है, गाजियाबाद और बरेली एयरफोर्स के सेंटर हैं।

वेस्ट यूपी और पाक कनेक्शन के 5 बड़े मामले.

1. बरेली के तौहीद के यहां 2 जुलाई 2023 को NIA ने छापा मारा। जिसके मोबाइल को जब्त कर टीम अपने साथ ले गई। जांच में सामने आया कि तौहीद पाकिस्तान की महिला से इंटरनेट कॉलिंग करता था। गजवा- ए- हिंद नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में तौहीद के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग भी जुड़ हुए बताए गए। बताया जा रहा है कि गोपनीय जानकारी भी दी गईं।

2. पाकिस्तान के खैरपुर सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा की दोस्ती सोशल मीडिया पर नोएडा के रहने वाले सचिन से हुई। जहां सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते बस से उत्तर प्रदेश में दिल्ली के नजदीक नोएडा तक पहुंची और किराए पर प्रेमी के साथ रहने लगी। 2 जुलाई 2023 को पुलिस ने पाकिस्तान की महिला और सचिन व उसके पिता को अरेस्ट कर लिया। इस मामले में जांच एजेंसी भी सक्रिय हो गईं हैं।

3. जनवरी 2022 में यूपी एटीएस ने सहारनपुर जिले से आतंकी गतिविधियों में शामिल नदीम को अरेस्ट किया था। जिसके बाद नदीम से पूछताछ की गई। इस मामले में सामने आया था कि नदीम वेस्ट यूपी के अलग अलग जिलों में देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ा था, जो सहारनपुर और अलग जिलों में भी आता जाता था।

4. जनवरी 2021 में यूपी एटीएस ने हापुड़ जिले से पूर्व सैनिक सौरभ को अरेस्ट किया था। जिससे पूछताछ में पता चला कि सौरभ ने सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजी हैं। पूर्व फौजी के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में FIR की गई। जिसके बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हुईं।

5. 2018 में 23 मई को बरेली एयरबेस और आईटीबीपी कैंप बुखारा की गोपनीय तरह से रेकी करने के आरोप में पिथौरागढ़ से रमेश को अरेस्ट किया था। गिरफ्तार करने के बाद जांच एजेंसी की टीम रमेश को बरेली लाकर भी पूछताछ कर सकीं, लंबे समय तक रमेश की एटीएस और एनआईए ने रेकी की थी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...