बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।
वहीं वह फिल्मों का रिव्यू भी करते हैं और एक्टर डायरेक्टर से लेकर राजनेताओं तक पर निशाना साधते रहते हैं। जिस वजह से कई बार उन्हें परेशानिया का सामना भी करना पड़ता है। अब हाल ही में एक्टर ने वरुण धवन और जाहन्वी कपूर स्टारर फिल्म बवाल को लेकर ट्वीट किया है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मुझे वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बवाल की पूरी रिपोर्ट मिल गई है। मैं 100% विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह फिल्म सिर्फ सरदर्द है। जब आप वरुण धवन और जान्हवी कपूर को पेरिस में बेवकूफी भरी हरकतें करते देखेंगे तो आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा। यानी सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला मेकर्स का एकदम ठीक है।'
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
बता दें कि केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होनी चाहिए। इसे ओटीटी पर रिलीज करना एक गलत फैसला है।'
जिया नाम की यूजर ने लिखा कि 'अब होगा बवाल! क्या धांसू टीजर है।' एक यूजर ने लिखा कि 'अभी यही अगर कार्तिक आर्यन की फिल्म होती तो आप जमकर तारीफ करते।' समीर नाम के यूजर ने लिखा कि 'अगर कार्तिक की फिल्म नहीं है तो वो अच्छी नहीं है आप यही कहना चाहते हैं।'
कब रिलीज हो रही है फिल्म बवाल
बता दें कि वरुण धवन और जाहन्वी कपूर की मच अवेटेड फिल्म बवाल काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने ऐलान किया था कि फिल्म थिएटर की बजाय सीधा ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इसी बीच फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। कुछ महीनों पहले मेकर्स ने डेट को बदलते हुए एलान किया था कि बवाल अब 6 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। वहीं अब यह फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें