मामले को लेकर समुदाय विशेष और हिंदू संगठनों के लोग आए आमने-सामने कोतवाली क्षेत्र में समुदाय विशेष के दो युवकों की हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी। इन युवकों पर दो युवतियों से छेड़खानी का आरोप है।
इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलने पर समुदाय विशेष के लोगों ने भी हंगामा किया। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस ने लाठिया फटकार कर आक्रोशित लोगों को खदेड़ा। वहीं, दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोप है कि कुछ दिन पहले समुदाय विशेष के बाइक सवार दो युवकों ने दो युवतियों के साथ छेड़खानी की। दोनों आपस में बहने बताई जा रही हैं। उन्हें किसी को बताने पर धमकी दी गई और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। उस वक्त तो मामला शांत हो गया लेकिन बुधवार को हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को इस घटना की जानकारी मिली। जिस पर वह देर शाम आरोपी युवकों के घर पहुंच गए। आरोप है कि यहां हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की। साथ ही घर में तोड़फोड़ और महिलाओं से अभद्रता की।
यह बात जैसे ही समुदाय विशेष के लोगों को पता चली वे भी बाजार चौकी के बाहर जमा हो गए और विरोध में नारेबाजी करने लगे। इसी बीच हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी वहां पहुंच गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लाठियां फटकार कर सभी को खदेड़ दिया। साथ ही सहसपुर थाने से भी पुलिस बल बुला लिया। उधर, युवती पक्ष के लोगों ने बाजार चौकी में और समुदाय विशेष के लोगों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी भाष्कर शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, खबर लिखे जाने तक विशेष समुदाय के लोग कोतवाली और हिंदू संगठन से जुड़े लोग बाजार चौकी में डटे हुए थे।
एक टिप्पणी भेजें