क्या होगी शो की थीम
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन विजयी विश्व हुनर हमारा थीम के साथ इंडियाज गॉट टैलेंट का एक और दिलचस्प सीजन वापस लेकर आया है। देश के सबसे बड़े प्रतिभा मंच में दिल को छू लेने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं, जिसमें डांसर, सिंगर, जादूगर, हास्य कलाकार, रैपर्स, बीटबॉक्सर और स्टंट करने वाले लोग शामिल हैं। ऐसे में छिपी हुई प्रतिभा को खोजने का पर्याय बन चुका यह मंच उन लोगों को हाइलाइट करने के लिए तैयार है जो अपनी प्रतिभा के कारण असाधारण बनने की क्षमता रखते हैं।
इस दिन होगा प्रीमियर
इस सीजन में शिल्पा शेट्टी, बादशाह और किरण खेर जज के पैनल के रूप में होंगे, वहीं इस शो की मेजबानी अर्जुन बिजलानी करेंगे। सोनी टीवी ने इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है,अपने टैलेंट से इंडिया बनेगा दुनिया का ध्रुव तारा और गूंज उठेगा विजय विश्व हुनर हमारा! देखिए इंडियाज गॉट टैलेंट 29 जुलाई से, शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट पर।
एक टिप्पणी भेजें