- Meerut:डाक कांवड़ की भागमभाग में 15 की मौत, कई घायल | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

Meerut:डाक कांवड़ की भागमभाग में 15 की मौत, कई घायल

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क डाक कांवड़ की भागमभाग ने वेस्ट यूपी के जिलों में कई जगह सड़कें खून से रंग गई. जल्दबाजी और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ ने 15 जिंदगियों को लील लिया. हादसों में करीब 115 लोग घायल भी हुए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है इसके चलते मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. मुजफ्फरनगर में सात, मेरठ में चार, बिजनौर, सहारनपुर, बुलंदशहर और शामली में एक-एक व्यक्ति की इस दौरान हादसों में जान चली गई. मेरठ में अलग-अलग हादसों में चार कांवड़ियों की मौत हो गई वहीं कई घायल हुए हैं. टीपीनगर क्षेत्र में मलियाना पुल के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक कांवड़िये अंकित (20) की मौत हो गई, जबकि दो साथी घायल हो गए. तीनों कांवड़िये एक ही बाइक पर थे. वहीं, एनएच 58 पर ए 2 जेड कॉलोनी के सामने तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवार हरियाणा के फर्ररूखनगर गुरुग्राम निवासी कांवड़िया रणबीर (35) को टक्कर मार दी. सिवाया टोल प्लाजा पर दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी राजेन्द्र (35) को डाक कांवड़ चालक ने टक्कर मार दी. दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. उधर, कांवड़ लेकर दिल्ली जा रहे एक कांवड़िए की अचानक तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुजफ्फरनगर में विभिन्न दुर्घटनाओं में 5 डाक कावड़ियों समेत छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 90 से अधिक कांवड़िये घायल हो गए हैं. तीन हादसों में तीन कांवड़ियों की मौत छपार थानाक्षेत्र में और एक डाक कांवड़िये की मौत बाइकों की भिड़ंत में पुरकाजी क्षेत्र हुई है. वहलना चौक पर डाक कांवड़ियों की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. विभिन्न हादसों में घायल 30 शिवभक्तों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खतौली क्षेत्र में 60 डाक कांवड़िये घायल हुए हैं. बिजनौर के चांदपुर में रेलवे फाटक के समीप हाइटगेज से टकराकर एक कावंड़िये की मौत हो गई. हापुड़ में ब्रजघाट से डाक कांवड लेने जा रहे दो कांवड़िया कार की चपेट में घायल हो गए. सहारनपुर के 22 वर्षीय हन्नी की मौत हो गई. वहीं दो कांवड़ियां आवारा पशुओं से बाइक टकराने से घायल हो गए. बेहट में नन्हे कांवड़िया को बाइक ने टक्कर मार दी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...