उत्तरप्रदेश-बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन में भारी फेरबदल कर दिया है. पार्टी के पुराने नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
वहीं पूर्व सांसद मुनकाद अली को मेरठ मंडल की जिम्मेदारी देने के बाद बड़ा परिवर्तन कर दिया है. पार्टी के पुराने कैडर से जुड़े महावीर प्रधान को बसपा का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पुराने नेता और महानगर अध्यक्ष रह चुके कांति प्रसाद को मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया गया है.
नगर निगम चुनाव में करारी हार के बाद से ही बसपा में फेरबदल की संभावना बढ़ गई थी. पूर्व में जोन कोर्डिनेटर रहे प्रशांत गौतम को जहां बसपा से निष्कासित किया गया था. वहीं प्रशांत गौतम ने पार्टी के बड़े पदाधिकारी पर केवल आर्थिक हितो को साधने का कार्य करने का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया था. उसके बाद से मंडल और जिला स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई थी.
इस बीच पूर्व सांसद मुनकाद अली को मेरठ मंडल की जिम्मेदारी मिल गई. अब इसी क्रम में मेरठ जिला अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति करते हुए महावीर प्रधान को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है. निवर्तमान जिलाध्यक्ष मोहित आनंद को बागपत का मंडल प्रभारी बनाकर भेजा गया है. महावीर प्रधान पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष किठौर के अलावा जिले के कई पदों पर रहते हुए कार्य किया. वर्तमान में मेरठ मंडल के प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे.
अब उन्हें मेरठ जिले की कमान सौंपी गई है. इसी तरह महानगर अध्यक्ष रह चुके पुराने कैडर के कांति प्रसाद को मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया गया हैं. इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक कार्यालय पर बुलाई गई है. जिला उपाध्यक्ष शाहजहां सैफी, एडवोकेट राजपाल जाटव, सलमान, मनोज जाटव, रवि अब्दुल्लापुर, शारदा प्रधान, रामप्रसाद आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
एक टिप्पणी भेजें