मेरठ से सटे सरधना में खिर्वा नौआबाद में सोमवर को खेत में गई रीमा (30) की गला दबाने के बाद सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई। रीमा जंगल में चारा लेने के लिए गई थी। फॉरेंसिक टीम ने जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव के एक युवक पर शक होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में है। महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक वह सवा महीने की गर्भवती निकली है, ऐसे में पुलिस उसके फोन की कॉल डिटेल निकाल कर उसके नजदीकी को तलाशने में जुटी है। माना जा रहा है कि महिला के नजदीकी ने उसकी हत्या की है
सरधना के खिर्वा नौआबाद गांव के जंगल में सोमवार को किसान चरण सिंह खेत में सिंचाई करने के लिए गए थे। चकरोड पर एक महिला का शव पड़ा देखकर उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतका की पहचान गांव की रामबीरी उर्फ रीमा पुत्री चंदर के रूप में हुई। रीमा के गले पर चोट के निशान थे।
हत्या की सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह, सीओ शिव प्रताप सिंह और सरधना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी का कहना है कि महिला की हत्या के मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत का कारण आया। रीमा की माता सुरेंद्री ने बताया कि बेटी की शादी 2015 में टेहरकी गांव में अरुण से हुई थी।
शादी के छह माह बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे। जिसके बाद वह मायके में ही आकर रहने लगी थी। रीमा के दो भाई रविंद्र और रामवीर हैं। पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है।
बेटी का शव देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच रही है। कई लोगों पर शक है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
रीमा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक रीना सवा महीने की गर्भवती थी। ऐसे में माना जा रहा है कि रीमा का कोई नजदीकी गांव का युवक था। गर्भवती हो जाने के बाद शायद इसी बात पर विवाद हुआ और उसने हत्या कर दी हो।
इसके अलावा पुलिस दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही है। इसके साथ-साथ अगर कोई दूसरा आदमी तो नहीं है उस एंगिल पर भी जांच की जा रही है।
एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि तमाम साक्ष्यों को लेकर जांच की जा रही है जल्दी हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें