नवाबगंज। दो बच्चों की दादी पर तीन बच्चों के नाना के इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह लोकलाज छोड़कर उसके साथ चली गई। इतना ही नहीं दादी घर में रखी 70 हजार की नकदी भी अपने साथ ले गई। इससे परेशान महिला के बेटे ने पुलिस को तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है।
नवाबगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के पति की मौत हो चुकी है। उसके दो बेटे हैं। उसका बड़ा बेटा विवाहित है, जिसके दो बच्चे हैं। वह गांव में ही अपने परिवार के साथ रहती है। पिछले काफी समय से उसका पड़ोस के गांव में ही रहने वाले एक अधेड़ से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अधेड़ की पत्नी काफी समय पूर्व उसे छोड़ कर चली गई है। उसकी बेटी के भी तीन बच्चे हैं। एक जुलाई की रात को दोनों घर छोड़कर चले गए।
एक टिप्पणी भेजें