- नौसिखिए डायरेक्टर से थर्राया बॉलीवुड, नई फिल्म से कमाया 407 करोड़! कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 26 अगस्त 2023

नौसिखिए डायरेक्टर से थर्राया बॉलीवुड, नई फिल्म से कमाया 407 करोड़! कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

नौसिखिए डायरेक्टर से थर्राया बॉलीवुड, नई फिल्म से कमाया 407 करोड़! कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

ई दिल्ली. साल 2020 किसी अपशकुन से कम नहीं था. लेकिन बॉलीवुड में एक शख्स के लिए यह साल काफी लकी साबित हुई थी. जहां कईयों ने अपनी नौकरी गंवाई और सुपरस्टार होते हुए भी फ्लॉप बनकर घर में बैठ गए थे.

वहीं एक डायरेक्टर ने एक ऐसी फिल्म बनाई, जिसकी तारीफ हर किसी ने की. जबकि वह डायरेक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एकदम नया था. लेकिन जब उसने इंडस्ट्री में कदम रखा तो बॉक्स ऑफिस पर हड़कप मच गया था. उस साल उसने अपनी टीम के साथ ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि कोई चाहकर भी उस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया था.

वह नया डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) थे. जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में दहशत मचा दी थी. उनकी पहली डेब्यू फिल्म बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वाॅरियर ‘ थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल ने जबरदस्त एक्टिंग की थी.

‘तानाजी: द अनसंग वाॅरियर थी’ से पहले ओम राउत की एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जो एक मराठी फिल्म थी. वो फिल्म साल 2015 में आई थी, जिसका नाम था लोकमान्य एक युग पुरुष. इस फिल्म के जरिए राउत ने डायरेक्टशन की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म के जरिए ही वह अपनी इंडस्ट्री में पहचान बना पाए थे. उन्हें महाराष्ट्र राज्य अवाॅर्ड 2015 में लोकमान्य के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवाॅर्ड मिला था.

‘तानाजी: द अनसंग वाॅरियर’ उनके डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म थी, जबकि बॉलीवुड की पहली फिल्म थी. विकिपीडिया की मानें तो यह फिल्म 151 करोड़ के लागत में बनी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 407.58 करोड़ करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ये फिल्म अजय -काजोल और सैफ अली खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसके साथ ही यह 2020 की पहली और आखिरी ब्लॉकबस्टर थी जिसकी कमाई का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था.

आपको याद दिला दें कि जनवरी से मध्य मार्च तक ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ के अलावा टाइगर श्रॉफ की ‘बागी-3’, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’, आयुष्मान खुराना की ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’, कार्तिक आर्यन और सारा अली ख़ान की ‘लव आज कल’, दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’, कंगना रनौत की ‘पंगा’ और सैफ़ अली ख़ान की ‘जवानी जानेमान’ रिलीज हुई थीं. हालांकि इन फिल्मों ने उतना शानदार प्रर्दशन नहीं किया था, जितना कि ओम राउत की फिल्म ने किया था.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...