- हैवान बना पति: पत्नी को चारपाई से बांधा, गर्म तलवार से जगह-जगह से दागा, बोला-आज व्रत है नहीं तो... | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 26 अगस्त 2023

हैवान बना पति: पत्नी को चारपाई से बांधा, गर्म तलवार से जगह-जगह से दागा, बोला-आज व्रत है नहीं तो...

हैवान बना पति: पत्नी को चारपाई से बांधा, गर्म तलवार से जगह-जगह से दागा, बोला-आज व्रत है नहीं तो...

 पूर्वी राजस्थान में स्थित धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की सभी हदों को पार कर दिया. आरोपी पति ने पत्नी के हाथ पैर चारपाई से बांधकर उसके शरीर को जगह-जगह से गर्म तलवार से दाग दिया.

इस अमानवीय अत्याचार के बाद पत्नी जैसे तैसे जान बचाकर पड़ोसियों के घर पहुंची. वहां से पड़ोसियों ने महिला के पीहर पक्ष को सूचना देकर बुलाया. बाद में पीहर पक्ष के लोग पीड़िता को घायल हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे. पीड़िता को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है पति दहेज को लेकर उसे परेशान कर रहा था.

पीड़ित महिला रूबी (34) की शादी 15 साल पहले हरलालपुरा गांव निवासी गोरेलाल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति उससे लगातार दहेज की मांग करता आ रहा है. पीड़िता के मुताबिक वह पिछले 15 बरसों से अपने पति के अत्याचार को सह रही है. चार बच्चे हो जाने के बाद भी उसके पति की क्रूरता कम नहीं हुई. घायल महिला रूबी ने बताया कि बुधवार शाम को आरोपी पति ने उसे गर्म तलवार से दागने के साथ ही पैसे ना लाने पर उसके बच्चों को भी गोलियां खिलाकर मारने की धमकी दी. पीड़िता के मुताबिक वह अपने बच्चों को पति से बचाकर साथ लेकर आई है. उन्हें ननिहाल में रखा गया है.

पीड़िता के पिता पहले ही मृत्यु हो चुकी है

पीड़िता रूबी के चाचा प्रेम सिंह कुशवाह ने बताया कि शादी के 2 वर्ष बाद से ही आरोपी पति पीड़िता से दहेज के लिए मारपीट करने लगा था. जैसे-जैसे दिन गुजरते गए उसके अमानवीय कृत्य भी लगातार बढ़ते गए. पीड़िता इसकी शिकायत आए दिन परिजनों से करती थी. प्रेम सिंह कुशवाह ने बताया कि पीड़िता के पिता भगवान सिंह की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. आरोपी पीड़िता से 5 लाख नगद तथा एक कार की मांग कर रहा था.

पीड़िता बोली बच्चों को भी मारना चाहता है

रूबी ने बताया कि उसका पति उसे और बच्चों को जान से मारने की भी कोशिश करता था. बुधवार को भी उसने उसे गर्म तलवार से जगह-जगह से दाग दिया. इस दौरान आरोपी ने कहा कि अगर आज मेरा व्रत ना होता तो वह उसे जान से मार देता. आरोपी पति पत्थर की खदानों में मजदूरी का काम करता है. कुछ साल पहले उसने पत्थर का काम छोड़कर दूसरे जिले में मार्बल लगाने का काम शुरू कर दिया.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search