- साथियों के साथ पीएम मोदी ने हाथ में ली वाइन, और फिर... जो कहते हैं दोस्तों के साथ पीनी पड़ती है.. | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 26 अगस्त 2023

साथियों के साथ पीएम मोदी ने हाथ में ली वाइन, और फिर... जो कहते हैं दोस्तों के साथ पीनी पड़ती है..

VIDEO: साथियों के साथ पीएम मोदी ने हाथ में ली वाइन, और फिर... जो कहते हैं दोस्तों के साथ पीनी पड़ती है..

PM Modi With Wine Glass: पीएम मोदी भारत के विकास को गति देने के लिए तमाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दिखाई देते हैं। इसके साथ ही दुनिया भर के बड़े नेता पीएम मोदी की शैली और उनके लाइफस्टाइल के मुरीद हैं।पीए मोदी दुनिया भर में चाहे जिस देश में चले जाएं वो हमेशा भारत की संस्कृति और मर्यादाओं का परमच बुलंद कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी का वायरल वीडियो

पीएम मोदी के इस वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें प्रधानमंत्री तमाम बड़े नेताओं के साथ तस्वीर ाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके कल्चर अनुसार सभी को लाइन सर्व की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी ने तस्वीर ने के लिए सभी के साथ हाथ में वाइन का गिलास लिया। तस्वीर क्लिक होते ही जहां सभी वाइन पीते दिखाई दिए तो वहीं पीएम मोदी ने इस गिलास को वापस टेबल पर रख दिया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search