
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पूरा समय बेटे को दे रहे हैं. वो बेटे रुहान के साथ वक्त बिता रहे. उसे पैंपर कर रहे हैं. शोएब ने भी कुछ दिनों की छुट्टी ले ली है. दोनों अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में अपडेट देते रहते हैं.
बेटे को अपने साथ नहीं सुलाती हैं दीपिका?
दीपिका ने लंबे समय के बाद किचन में एंट्री ली. उन्होंने मटन बनाया. जब वो किचन में मचन बना रही थीं तो शोएब भी उनके साथ किचन में खड़े थे. तब दीपिका ने बताया कि अभी उनका बेटा सो रहा है कॉट में. ये ही समय होता है जब वो कॉट में सोता है. वर्ना रात में तो वो साथ में ही सोता है.
बता दें कि दीपिका ने अपने व्लॉग में बेटे का कॉट दिखाया भी था. उन्होंने बताया कि ये कॉट रुहान के चाचू ने गिफ्ट किया है. दीपिका कॉट को सजाती भी नजर आई थी.
दीपिका के घर में चल रहा काम
बता दें कि इन दिनों दीपिका के घर में काम भी चल रहा है. जिसकी वजह से उन्हें कुछ दिन ननद सबा के घर में भी रहना पड़ा था. क्योंकि दीपिका और शोएब नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से बेटे को कोई दिक्कत हो. कुछ दिन वहां रहने के बाद अब वो अपने घर में शिफ्ट हो गई हैं. उन्होंने अपने घर का होम टूर भी दिया था, जो कि अभी हाफ रेडी हुआ है.
दरअसल, दीपिका और शोएब ने अपने घर के साथ वाला घर खरीदा है. अब दोनों घरों को एक करके बड़ा घर बनवा रहे हैं.
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पूरा समय बेटे को दे रहे हैं. वो बेटे रुहान के साथ वक्त बिता रहे. उसे पैंपर कर रहे हैं. शोएब ने भी कुछ दिनों की छुट्टी ले ली है. दोनों अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में अपडेट देते रहते हैं.
बेटे को अपने साथ नहीं सुलाती हैं दीपिका?
दीपिका ने लंबे समय के बाद किचन में एंट्री ली. उन्होंने मटन बनाया. जब वो किचन में मचन बना रही थीं तो शोएब भी उनके साथ किचन में खड़े थे. तब दीपिका ने बताया कि अभी उनका बेटा सो रहा है कॉट में. ये ही समय होता है जब वो कॉट में सोता है. वर्ना रात में तो वो साथ में ही सोता है.
बता दें कि दीपिका ने अपने व्लॉग में बेटे का कॉट दिखाया भी था. उन्होंने बताया कि ये कॉट रुहान के चाचू ने गिफ्ट किया है. दीपिका कॉट को सजाती भी नजर आई थी.
दीपिका के घर में चल रहा काम
बता दें कि इन दिनों दीपिका के घर में काम भी चल रहा है. जिसकी वजह से उन्हें कुछ दिन ननद सबा के घर में भी रहना पड़ा था. क्योंकि दीपिका और शोएब नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से बेटे को कोई दिक्कत हो. कुछ दिन वहां रहने के बाद अब वो अपने घर में शिफ्ट हो गई हैं. उन्होंने अपने घर का होम टूर भी दिया था, जो कि अभी हाफ रेडी हुआ है.
दरअसल, दीपिका और शोएब ने अपने घर के साथ वाला घर खरीदा है. अब दोनों घरों को एक करके बड़ा घर बनवा रहे हैं.
एक टिप्पणी भेजें