डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदू धर्म बहुत पुराना है, इस्लाम भी इसी में से निकला है। गुलाम नबी आज़ाद राज्य की डेमोग्राफी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदू धर्म बहुत पुराना है, इस्लाम 1500 साल पहले आया है और 600 साल पहले सभी कश्मीरी पंडित थे।
उन्होंने कहा कि सभी हिंदू से ही कन्वर्ट हुए हैं।
आजाद ने कहा, हमारे हिंदुस्तान में हिंदू धर्म इस्लाम से भी बहुत पुराना है। हमारा शरीर तो इसी भारत माता की मिट्टी में मिल जाता है, तो कहां हिन्दू कहां मुसलमान. सब यहीं मिट्टी में मिल जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गुलाम नबी आजाद का वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले का है। दरअसल, 9 अगस्त को गुलाम नबी आजाद यहां भाषण देने पहुंचे थे और इस दौरना उन्होंने यह बयान दिया। इस दौरान आजाद नेलोगों से ''भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, ‘धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए, लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं देना चाहिए। ''
उन्होंने कहा ''बीजेपी के किसी नेता ने रहा कि कोई बाहर से आया है, कोई अंदर से आया है. मैंने उनसे कहा कि अंदर-बाहर से कोई नहीं आया है'' हिंदुओं में जलाया जाता है. इसके बाद अवशेष दरिया (नदी) में डाल देते हैं। वह पानी अलग-अलग जगह जाता है। खेतों में भी जाता है यानी हमारे पेट में चला जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें