नई दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. आपसी विवाद के बाद लड़के को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. एम्स में इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई. दो अन्य को भी मामूली चोट आई हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है. सामने आया है कि मरने वाले लड़के पर भी पहले से आधा दर्जन से ज्यादा आरपाधिक मामले दर्ज हैं.
दरअसल, घटना रविवार शाम 4 बजे नई दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलीनी पुलिस थाने के खिजराबाद में खोली पार्क के पास हुई. 21 साल का रितिक पुत्र सनोज जो कि सर्वेंट क्वार्टर, बी 497 एनएफसी का रहने वाला था अपने दोस्त सोनू उम्र 18 वर्ष और प्रशांत 19 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर खजीराबाद से सीवी रमन मार्ग की ओर जा रहे था.
सोनू और प्रशांत तमियूर नगर के रहने वाले हैं. रास्ते में अनजान लड़के ने उन्हें रोका और पुराने झगड़े को लेकर रितिक से लड़ने लगा, कहने लगा कि तूने (रितिक ने) शाहरुख के भाई को क्यों पिटा था. जिस दौरान इनके बीच झगड़ा हो रहा था तभी शाहरुख (21), शोएब (18) और मासूम (19) वहां आ गए.
इन चारों ने मिलकर चाकू और डंडा से रितिक और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया. इस हमले में रितिक को गंभीर चोट आई और उसके दोस्त मामूली रूप से घायल हो गए. रितिक की छाती, गर्दन और पेट पर गंभीर घाव आए थे. घायल रितिक को पहले निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उसकी हालत को देखते हुए एम्स के लिए रेफर कर दिया गा था. यहां पर उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था.
रितिक की हो गई मौत
यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने रितिक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसके साथियों का इलाज करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जानकारी मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी. पुलिस ने घटनास्थल का भी मुआयना किया था. यहां पर पुलिस को खून से सना हुआ डंडा मिला था. पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि रितिक के ऊपर भी 7 आपराधिक मामले दर्ज थे. एक मामला आर्म्स एक्ट का भी था.
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें