- I.N.D.I.A Meeting: इंडिया गठबंधन के संयोजक होंगे मल्लिकार्जुन खरगे! नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के बीच भी है मुकाबला | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

I.N.D.I.A Meeting: इंडिया गठबंधन के संयोजक होंगे मल्लिकार्जुन खरगे! नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के बीच भी है मुकाबला

I.N.D.I.A Meeting: इंडिया गठबंधन के संयोजक होंगे मल्लिकार्जुन खरगे! नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के बीच भी है मुकाबला

महाराष्ट्र के मुंबई में गुरुवार और शुक्रवार (31 अगस्त और 01 सितंबर) को होने वाली विपक्षी गठबंधन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है तो वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच भी प्रतिस्पर्धा चल रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के बीच मुकाबला है. सूत्रों ने कहा, “संयोजकों के पद भी प्रस्तावित किए गए हैं जिस पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस ने संयोजक पद का मुद्दा पूरी तरह से सहयोगी दलों की सहमति के ऊपर छोड़ दिया है.”

नया थीम सॉन्ग बनाया जाएगा

इसके साथ ही महागठबंधन का नया थीम सॉन्ग भी रिलीज किया जाएगा. सूत्रों ने कहा, “इंडिया के पुराने थीम सॉन्ग को खारिज कर दिया गया है. अब एक नया थीम सॉन्ग बनाया जाएगा और ये कई भाषाओं में होगा. संविधान की प्रस्तावना में लिखा 'हम भारत के लोग' का इस्तेमाल किया जाएगा.”

लोगो में रहेगा भारत का नक्शा

सूत्रों ने बताया कि गठबंधन के लोगो में भारत का नक्शा रखने पर सहमति बनी है. सूत्रों ने बताया, "फाइनल लोगो को कल तक के लिए रोक दिया गया है इसके अलावा अन्य लोगो भी तैयार किए जा रहे हैं. उन सभी को सबके सामने रखा जाएगा, फिर अंतिम चयन होगा. भारत का नक्शा रखने पर सभी के बीच सहमति है." साथ ही गठबंधन के नारों पर भी चर्चा की गई है.

सूत्रों ने यह भी कहा कि 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा जो इंडिया गठबंधन की भविष्य की भूमिका तय करेगी और एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम बनाया जाएगा. इसके अलावा, गठबंधन एक मीडिया सेल और एक सोशल मीडिया सेल बनाने की भी योजना बना रहा है.

सूत्रों ने ये भी बताया कि गठबंधन के नेता अपने मुख्य दल के नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की बात कर सकते हैं लेकिन सभी आम आदमी और गरीब जनता बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य पर चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों ने बताया कि अगर अकाली दल गठबंधन में शामिल होता है तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की भूमिका कम नहीं होगी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search