दिनांक 13/14.08.2023 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल निर्देशन में थाना भावनपुर व सर्विलांस टीम के संयुक्त टीम के साथ समय 03.43 बजे ग्राम स्याल को जाने वाला रास्ता छुईया पुल के पास के 02 अभियुक्तगण 1. सुहैल पुत्र हासिम उम्र करीब 20 वर्ष, 2. शाहिद उर्फ साहिल पुत्र बाबू खाँ निवासीगण ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ को दौराने पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया।
मुठभेड में घायल अभियुक्त शाहिद उर्फ साहिल के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ व जामा तलाशी से 4200/-रुपये व एक जिन्दा कारतूस बरामद तथा अभियुक्त सुहैल के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ व जामा तलाशी से 4300/-रुपये व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद व एक मोटर साइकिल स्पलैंडर एचआर-05एक्यू-1592 बरामद हुई। रात्रि का समय होने के कारण एक अभियुक्त जिसका नाम मुस्ताकीम पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम ग्यासपुर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद मौके से फरार हो गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना भावनपुर पर मु0अ0सं0 244/2023 धारा 307/482/411/414/34 भादवि व 3/25/27 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अन्य प्रकाश मे आये अभियुक्तगण की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ बताया कि थाना भावनपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 07.08.2023 को समय करीब 13.00 बजे दिन के समय अभियुक्तगण द्वारा वादी के घर मे घुसकर वादी की बेटी की गले की टाई को खींचकर डरा धमकाकर घर के अन्दर रखी अलमारी से 23 हजार रुपये नकद व जेवर चोरी कर ली गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना भावनपुर पर मु0अ0सं0 236/23 धारा 452/394 भादवि पंजीकृत किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व भी अभियुक्तगण द्वारा माह फरवरी में कृष्णा इन्कलेव किला रोड से वादी मुनीष कुमार शर्मा निवासी सी-55 कृष्णा एन्कलेव थाना भावनपुर मेरठ के घर का ताला तोडकर घर से दो पैण्डल सोने के, कुण्डल, अंगुठी, झुमकी, मंगलसूत्र व चाँदी की पायल व नकदी चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना भावनपुर पर मु0अ0सं0 46/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 02.06.2023 को ज्ञानकुंज कालोनी में वादिया श्रीमती भारती पत्नी सुशिल निवासी ज्ञानकुंज कालोनी गली नं0 3 थाना भावनपुर जिला मेरठ के घर में घुसकर वादिया के पुत्री के साथ मारपीट करते हुए गला दबाना व जाने से मारने की धमकी दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना भावनपुर पर मु0अ0सं0 169/23 धारा 452/323/506 भादवि पंजीकृत है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. शाहिद उर्फ साहिल पुत्र बाबू खाँ निवासी ग्राम लडपुरा थाना भावनपुर मेरठ।(घायल)
2. सुहैल पुत्र हासिम खान निवासी उपरोक्त।(घायल)
बरामदगीः-
1- 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस।
2- अभियुक्त सुहैल से 4,300 रुपये।
3- अभियुक्त शाहिद से 4,200 रुपये।
4- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पैलण्ड़र प्लस नं0 एचआर-05एक्यू-1592
फरार अभियुक्त का नाम पताः-
1. मुस्तकीम पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम ग्यासपुर थाना मुरादनगर गाजियाबाद।
अभियुक्त शाहिद उर्फ साहिल का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 13/2021 धारा 394/411/34 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड
2. मु0अ0सं0 22/2021 धारा 307/34 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड
3. मु0अ0सं0 23/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना हापुड नगर जनपद हापुड
4. मु0अ0सं0 155/2021 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना हापुड नगर जनपद हापुड
5. मु0अ0सं0 127/2023 धारा 380/398/401/411/454 भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ
6. मु0अ0सं0 169/2023 धारा 452/323/506 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
7. मु0अ0सं0 46/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
8. मु0अ0सं0 236/2023 धारा 452/394/411 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
9. मु0अ0सं0 244/2023 धारा 307/482/411/414 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
अभियुक्त सुहैल का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 1680/2018 धारा 379 भादवि थाना लिसाड़ी गेट जनपद हापुड
2. मु0अ0स0 169/2023 धारा 452/323/506 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
3. मु0अ0सं0 46/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
4. मु0अ0स0 236/2023 धारा 452/394/411 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
5. मु0अ0स0 244/2023 धारा 307/482 /411/414 भादवि थाना भावनपुर मेरठ
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्र0नि0 अतर सिंह थाना भावनपुर मेरठ
2. निरीक्षक अपराध राम नारायन सिंह थाना भावनपुर मेरठ
3. उ0नि0 श्री दिलीप कुमार बाथम थाना भावनपुर मेरठ
4. उ0नि0 अभय यादव थाना भावनपुर मेरठ
5. हे0का0 1678 सुनील कुमार थाना भावनपुर मेरठ
6. हे0का0 280 राजकुमार थाना भावनपुर मेरठ
7. का0 1285 श्याम कुमार थाना भावनपुर मेरठ
8. का0 2353 संदीप सैनी थाना भावनपुर मेरठ
9. का0 3285 मोहित कुमार थाना भावनपुर मेरठ
सर्विलांस टीम
1. उ0नि0 अतुल कुमार स्वाट टीम
2. हे0का0 1125 विजय सिंह स्वाट टीम
3. हे0का0 1226 आकाश चौधरी स्वाट टीम
4. हे0का0 634 दीपक कुमार
5. हे0का0 781 प्रपात सिह
6. हे0का0 106 पवन भाटी
7. का0 2504 बब्लू चाबड़ा
8. का0 2410 मनोज शर्मा
9. का0 3031 उपेन्द्र राठी
10. का0 314 रोविन्द्र सिंह
एक टिप्पणी भेजें