आज दिनांक 04.08.2023 को थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. शाकिब पुत्र रियाजुद्दीन नि0 ग्राम समौली थाना दौराला मेरठ, 2. मौ0 जुबेर पुत्र अहसान नि0 ग्राम समौली थाना दौराला मेरठ, 3. आरिज पुत्र ताहिर नि0 ग्राम समौली थाना दौराला मेरठ को एलआईसी कट पल्लवपुरम फेस-2 थाना पल्लवपुरम के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से थाना पल्लवपुरम पर पंजीकृत मु0अ0सं0 169/2023 धारा 457/380 भादवि से सम्बंधित दो एसी ब्लू स्टार कम्पनी व दो एलईडी टीवी एक सैमसंग व दूसरी जियो विजन कम्पनी की बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है । अभि0गण को समय से मा0 न्या0 पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. शाकिब पुत्र रियाजुद्दीन नि0 ग्राम समौली थाना दौराला मेरठ ।
2. मौ0 जुबेर पुत्र अहसान नि0 ग्राम समौली थाना दौराला मेरठ ।
3. आरिज पुत्र ताहिर नि0 ग्राम समौली थाना दौराला मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
दो एसी ब्लू स्टार कम्पनी व दो एलईडी टीवी (एक सैमसंग व दूसरी जियो विजन कम्पनी) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 शिवकुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
2. उ0नि0 सूरजपाल सिंह थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
3. का0 1407 प्रविन्द्र कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
4. का0 3035 मुकेश कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
5. का0 3122 जोनी कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
6. का0 1527 रोहित कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें