उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शख्स ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर ली. इस पर उसकी पहली पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए. कहा कि शादी के बाद दो बेटियां हुईं. बेटा न होने की वजह से पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे.इसी वजह से पति ने 2021 में दूसरी शादी की. बेटा होने पर उसे वो घर लेकर आया. जब उसने इसका विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे और दोनों बेटियों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.
दरअसल, मामला गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के अगवा गांव का है. यहां रहने वाली मनीता देवी की शादी रतनपुर के रहने वाले सिकंदर शर्मा से छह साल पहले हुई थी. शादी के बाद दो बेटियां हुईं. बड़ी बेटी पांच साल की और छोटी तीन साल की है. मनीता ने कहा कि दो बेटियों के होने की वजह से ससुराल वाले बेटे को लेकर उसे प्रताड़ित करते हैं.
'विरोध करने पर बेटियों समेत घर से निकाला'
इसके बाद उसका पति सिकंदर इसी महीने 20 अगस्त को एक महिला को घर लेकर आया. बाद में पता चला कि वो उसकी दूसरी पत्नी अंशिका है. वो कप्तानगंज की रहने वाली है, जिससे जुलाई 2021 में महाराजगंज स्थित दुर्गा मंदिर में शादी भी की थी. जिसने बेटे को जन्म दिया.
सिकंदर की दूसरी शादी में परिवार वालों की भी रजा मंदी थी. पूरी बात जानने पर मनीता ने इसका विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे और उसकी दोनों बेटियों को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद उसने पुलिस थाने जाकर पति, सास, देवर और ननद समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी- पुलिस
इस मामले में पिपराइच के थाना अध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शख्स ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर ली. इस पर उसकी पहली पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए. कहा कि शादी के बाद दो बेटियां हुईं. बेटा न होने की वजह से पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे.इसी वजह से पति ने 2021 में दूसरी शादी की. बेटा होने पर उसे वो घर लेकर आया. जब उसने इसका विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे और दोनों बेटियों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.
दरअसल, मामला गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के अगवा गांव का है. यहां रहने वाली मनीता देवी की शादी रतनपुर के रहने वाले सिकंदर शर्मा से छह साल पहले हुई थी. शादी के बाद दो बेटियां हुईं. बड़ी बेटी पांच साल की और छोटी तीन साल की है. मनीता ने कहा कि दो बेटियों के होने की वजह से ससुराल वाले बेटे को लेकर उसे प्रताड़ित करते हैं.
'विरोध करने पर बेटियों समेत घर से निकाला'
इसके बाद उसका पति सिकंदर इसी महीने 20 अगस्त को एक महिला को घर लेकर आया. बाद में पता चला कि वो उसकी दूसरी पत्नी अंशिका है. वो कप्तानगंज की रहने वाली है, जिससे जुलाई 2021 में महाराजगंज स्थित दुर्गा मंदिर में शादी भी की थी. जिसने बेटे को जन्म दिया.
सिकंदर की दूसरी शादी में परिवार वालों की भी रजा मंदी थी. पूरी बात जानने पर मनीता ने इसका विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे और उसकी दोनों बेटियों को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद उसने पुलिस थाने जाकर पति, सास, देवर और ननद समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी- पुलिस
इस मामले में पिपराइच के थाना अध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें