- डायल 112 के कर्मियों ने पिकअप चालक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

रविवार, 10 सितंबर 2023

डायल 112 के कर्मियों ने पिकअप चालक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

डायल 112 के कर्मियों ने पिकअप चालक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

रियाणा के जींद में डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा रात को सड़क पर ही युवक को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है।

वीडियो लुदाना टोल प्लाजा के आसपास का है।
गांव कर्मगढ़ निवासी मनोज दो-तीन दिन पहले पिकअप लेकर गोहाना की तरफ जा रहा था। डायल 112 की टीम ने रात में मनोज की पिकअप को लुदाना टोल प्लाजा के पास रुकवा लिया और उससे कागजात मांगे। आरोप है कि कागजात पूरे मिले तो कर्मचारियों ने उससे पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की।
किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना में मनोज को काफी चोटें आईं। उसके परिजनों ने डीएसपी से भी शिकायत की है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने डायल 112 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search