- रिंकू सिंह की टीम मेरठ मेवरिक्स ने मारी बाजी, टी20 लीग में मचाया कोहराम, कैसा रहा खूंखार खिलाड़ी का प्रदर्शन? | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 10 सितंबर 2023

रिंकू सिंह की टीम मेरठ मेवरिक्स ने मारी बाजी, टी20 लीग में मचाया कोहराम, कैसा रहा खूंखार खिलाड़ी का प्रदर्शन?


 ई दिल्ली. यूपी टी20 लीग का 20वां मैच 9 सितंबर को मेरठ मेवरिक्स और काशी रूद्राक्ष के बीच खेला गया. इस मैच में रिंकू सिंह की टीम मेरठ मेवरिक्स ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने काशी रूद्राक्ष को 7 विकेट से हराया.

मेरठ ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. मेरठ की टीम टूर्नामेंट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था.

बात करते हैं मैच की तो काशी की टीम मैच में बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके कप्तान करन शर्मा 20 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. ओपनर शिवा सिंह 2 बॉल में सिर्फ 6 रन बना सके. काशी की ओर से सबसे बेहतरीन पारी शिवम बंसल ने खेली. उन्होंने 40 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नही खेल सका. इस तरह काशी की टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी.

अब रन चेज करने मेरठ की टीम उतरी. मेरठ मेवरिक्स ने 17वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. मेरठ के ओपनिंग करने उतरे दोंनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. ऋतुराज शर्मा ने 63 और स्वास्तिक चिकारा ने 66 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांश जोशी 7 गेंदों में 15 रन बना सके. वहीं, चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे रिंकू सिंह का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वह 5 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए.

हालांकि, इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक रिंकू सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने इससे पहले कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच फिनिश किया था. प्वाइंट्स टेबल मे रिंकू सिंह की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वह क्वालीफाई करने के बेहद करीब है. पहले नंबर पर नोएडा सुपर किंग्स की टीम है, जो क्वालीफाई कर चुकी है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search