- 'बीवी भाग गई, गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया और ससुराल वालों ने...', 6 मिनट का वीडियो बनाकर शख्स ने बयां किया दर्द | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

'बीवी भाग गई, गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया और ससुराल वालों ने...', 6 मिनट का वीडियो बनाकर शख्स ने बयां किया दर्द

'बीवी भाग गई, गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया और ससुराल वालों ने...', 6 मिनट का वीडियो बनाकर शख्स ने बयां किया दर्द

बीवी छोड़ कर चली गई, गर्लफ्रेंड ने भी मुझे धोखा दे दिया, ससुराल वालों ने मुझसे पैसे ले लिए जो वापस नहीं किए और दोस्तों ने भी दगाबाजी की...ये शब्द हैं राजस्थान के अलवर में रहने वाले उस व्यापारी के जिसने जिंदगी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया.

मरने से पहले उसने 6 मिनट का वीडियो (Video) बनाया जिसमें उसने इन सब बातों का जिक्र किया. साथ ही पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा.

मामला कोटपुतली-बहरोड़ का है. 38 वर्षीय व्यापारी सुनील कुमार शर्मा ने मरने से पहले वीडियो में कहा, "दुनिया बहुत खराब हो चुकी है. कोई किसी का नहीं है. सब बेकार है." सुनील ने वीडियो में यह भी बताया कि किस-किस ने उससे पैसे लिए थे और आज तक उन लोगों ने पैसे नहीं लौटाए.

दरअसल, बानसूर के रहने वाले एक व्यापारी सुनील कुमार शर्मा ने 31 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. उसने मरने से पहले अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड पर भी आरोप लगाया. उसने वीडियो में कहा कि "एक साल पहले पत्नी छोड़कर भाग गई, उसने आज तक फोन नहीं किया. गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली. ससुराल वालों ने एक लाख रुपए लिए थे जो अब तक नहीं लौटाए, सब निकम्मे हैं."

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को सुनील के जेब से एक सुसाइड नोट मिला. इस 5 पन्ने के सुसाइड नोट में सुनील ने आत्महत्या का कारण बताते हुए कई अहम जानकारियां लिखी थीं. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. सुनील की मौत के 11 दिन बाद अचानक सोशल मीडिया पर सुनील की आत्महत्या से पहले का एक वीडियो भी वायरल हो गया. 6 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो ने सभी को हिला कर रख दिया. सुनील ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पूरी जिंदगी इसमें बयां की.

'दोस्तों ने भी दिया था सुनील को धोखा'

आत्महत्या की घटना के बाद सुनील के पिता प्रमोद शर्मा ने बताया था कि बहरोड में उसकी मोबाइल की दुकान थी. कुछ महीने पहले ही उसने पार्टनरशिप में एक होटल भी खोला था. पिता का आरोप है कि इस दौरान उसके साथियों ने उसके साथ रुपए का गबन किया. पुलिस इस मामले में अब अलग-अलग एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. सुसाइड नोट और वीडियो में सुनील ने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.

'बड़े ही सिस्टम से मुझे फंसाया गया'

पुलिस ने बताया कि सुनील ने सुसाइड नोट में लिखा कि सर्वप्रथम मुझे यह बताते हुए खेद हो रहा है कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं. लोगों ने बड़े ही सिस्टम से मुझे फंसाया है. मैं न जुबान अंदर कर सकता हूं और न ही बाहर. 12 साल में मेरे साथ यह किया गया है कि किसी को महसूस भी नहीं हो और मुझे खत्म कर दिया. इसलिए जिंदगी में दोस्त पर विश्वास भी नहीं करना चाहिए. मुझे मरे हुए के समान कर दिया है. मेरी गर्लफ्रेंड भी धोखेबाज निकली. 10 साल साथ रहकर धोखा दे गई. उसने मेरा मानसिक, आर्थिक और यौन शोषण किया. किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, यही प्रॉब्लम है.

(अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...