- चेन्नई कॉन्सर्ट में छेड़छाड़, बच्चे लापता; एआर रहमान ने ली जिम्मेदारी बोले- मैं बलि का बकरा... | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 11 सितंबर 2023

चेन्नई कॉन्सर्ट में छेड़छाड़, बच्चे लापता; एआर रहमान ने ली जिम्मेदारी बोले- मैं बलि का बकरा...

चेन्नई कॉन्सर्ट में छेड़छाड़, बच्चे लापता; एआर रहमान ने ली जिम्मेदारी बोले- मैं बलि का बकरा...

आर रहमान ने चेन्नी कॉन्सर्ट में मचे बवाल और अव्यवस्था की जिम्मेदारी खुद ली है। उन्होंने ट्वीट (X) पर लोगों के लिए एक मैसेज लिखा है कि जो लोग टिकट लेने के बाद भी अंदर नहीं आप पाए उनसे टिकट्स की कॉपी मांगी है।

एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वब बलि का बकरा बन गए। साथ ही चेन्नई के लोगों से अपील की है कि वे जिम्मेदार बनें और वहां का माहौल सुधारें।

शो में हुआ बवाल
रविवार को चेन्नई में हुए एआर रहमान के शो में बड़ी अव्यवस्था की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। बच्चे खोने, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और भगदड़ जैसी कई घटनाएं खबरों में हैं। कुछ लोगों ने कहा कि आवाज इतनी कम थी कि कुछ सुनाई नहीं दिया। कई लोगों ने पैनिक अटैक, घबराहट, घुटन, कुर्सियों की कमी जैसी कई कमियां गिनाई हैं। अब एआर रहमान ने शो के खराब मैनेजमेंट की जिम्मेदारी लेकर ट्वीट किया है।

लोगों से मांगे टिकट
प्यारे चेन्नई के लोगों, जिन लोगों ने टिकट खरीदे थे और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों की वजह शो में नहीं घुस पाए, प्लीज अपने टिकट की एक कॉपी दीजिए साथ में शिकायत भी बताइए। हमारी टीम जल्द से जल्द जवाब देगी।

बलि का बकरा बन जाता हूं
इंस्टाग्राम पर एआर रहमान ने पोस्ट किया है, कुछ लोग मुझे GOAT बोलते हैं...इस बार मैं बलि का बकरा बन जाता हूं ताकि सारे लोग जाएं, चेन्नई की लाइव आर्ट को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ फलने-फूलने दें, टूरिजम का बढ़ावा दें, भीड़ को संभालने की व्यवस्था दुरुस्त हो, ट्रैफिक मैनेजमेंट बढ़िया हो, ऑडियंस नियमों का पालन करे साथ ही बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बने। चेन्नई में एक ऐसी सभ्यता का पुनर्जागरण हो जिससे योग्य लोकल और इंटरनैशनल टैलेंट चमक सके। 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search