- बहुत कष्ट में थीं रवीना टंडन जब शूट किया था ये गाना, बन गया उनके करियर का सबसे सुपरहिट सॉन्ग | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

रविवार, 10 सितंबर 2023

बहुत कष्ट में थीं रवीना टंडन जब शूट किया था ये गाना, बन गया उनके करियर का सबसे सुपरहिट सॉन्ग

बहुत कष्ट में थीं रवीना टंडन जब शूट किया था ये गाना, बन गया उनके करियर का सबसे सुपरहिट सॉन्ग

पिछले तीन दशक से रवीना टंडन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता है. रोमांटिक फिल्में करने के अलावा उन्हें संवेदनशील किरदार करने के लिए भी जाना जाता है. लेकिन एक गाने की शूटिंग ऐसी थी जिसमें एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी स्ट्रगल्स से गुजर रही थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने उस गाने पर उस सिकन को आने नहीं दिया उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस की और लोगों का दिल जीत लिया.

कौन था वो गाना?

रवीना टंडन की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर में हमेशा ऐसे रोल्स प्ले किए हैं जिसमें उनकी खूब सराहना हुई. एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से फैंस को इंप्रेस किया. उन्होंने अपने अंदाज से फैंस को दीवाना किया और अपने सधे हुए अभिनय से भी फैंस को काफी इंप्रेस किया. अक्षय कुमार के साथ उनके रोमांस की चर्चा खूब रही. जिस गाने की हम बात कर रहे हैं वो गाना था टिप टिप बरसा पानी. इस गाने को भला कौन भूल सकता है. बारिश हो चाहे ना हो, ये गाना तो फैंस का फेवरेट है.

रवीना ने क्या कहा?

रवीना फिल्म मोहरा की शूटिंग कर रही थीं. और इस फिल्म में ही ये गाना था. फिल्म के इस गाने की शूटिंग के दौरान रवीना बहुत बीमार थीं लेकिन शूटिंग को टाला भी नहीं जा सकता था. लेकिन बीमार होने के बाद भी डांस को लेकर रवीना का जुनून ऐसा था कि उन्होंने ये डांस करने की ठान ही ली थी. हर परिस्थिति में उन्हें डांस करना ही था और उन्होंने किया भी. और ऐसा किया कि आज भी ये गाना बॉलीवुड के टॉप सेंसेशनल सॉन्ग्स में गिना जाता है.रवीना को लगा कि बिना चप्पल के उन्हें ये गाना शूट करना पड़ेगा. लेकिन ऐसा नहीं था. उन्हें चप्पल उतारकर ही इस गाने की शूटिंग करनी थी. रवीना को गहरी इंजरी हुई थी और उन्होंने नी पैड्स भी पहने हुए थे. साथ ही उन्होंने टीटनेस का इंजेक्शन भी लगाया हुआ था. उसके ऊपर से बारिश में रिहर्सल करने की वजह से वे बीमार भी थीं. रवीना ने इस दौरान बताया कि रिहर्सल के दौरान इंजरीज का होना कॉमन है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम वहीं थम जाएं. शो मस्ट गो ऑन. आमतौर पर रिहर्सल्स के दौरान स्टार्स का चोटिल होना एक आम बात है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search