- बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे रेलवे के शेयर अचानक पटरी से उतरे | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे रेलवे के शेयर अचानक पटरी से उतरे

बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे रेलवे के शेयर अचानक पटरी से उतरे

शुरुआती बढ़त हासिल करने के बाद रेलवे स्टॉक्स में मुनाफावसूल हावी हो गई है। रेलटेल 6.60 फीसद टूट कर 231.90 रुपये पर आ गया है। रेल विकास निगम भी 10 फीसद टूटकर 170.40 रुपये पर है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन भी 5.25 फीसद कमजोर होकर 80.30 पर ट्रेड कर रहा था।

इससे पहले रेलवे के स्टॉक्स सरपट दौड़ रहे थे।

:छप्परफाड़ रिटर्न: अगर आपके पास ये 5 शेयर होते तो एक साल में ही 5 गुना हो गया होता पैसा

आज की गिरावट के बावजूद आरआईएफसी इस साल अब तक 144 फीसद रिटर्न दे चुका है। जबकि, पिछले एक साल में यह 252 फीसद उछला है। अभी यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो 20.80 रुपये से करीब चार गुना ऊपर ट्रेड कर रहा है।

रिकॉर्डतोड़ शुरुआत के बाद लड़खड़ाया बाजार, 20000 के नीचे आया निफ्टी, सेंसेक्स लाल

रेल विकास निगम पिछले एक साल में 409 फीसद से अधिक उछला है। आज यह स्टॉक औंधेमुंह गिरा। सुबह 196 पर खुलकर यह 199.25 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचा। इसके बाद लुढ़क कर 161 रुपये तक आ गया। दस बजे के आस पास इसमें फिर रिकवरी देखने को मिली। अब केवल 6.36 फीसद नीचे 177 रुपये पर है। इस भगदड़ में टेक्समैको रेल में 14%, टीटागढ़ में में करीब 10 फीसद की गिरावट देखी गई।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search