दौराला थाना क्षेत्र के कृषि विश्वविद्यालय-पबरसा मार्ग पर शनिवार को नाले में युवक का सिर और हाथ कटा शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटा सिर और हाथ तलाशा लेकिन सफलता नहीं मिली।पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है।
-
दौराला थाना क्षेत्र में एनएच-58 से डेढ़ किलोमीटर अंदर कृषि विश्वविद्यालय-पबरसा मार्ग पर नाले की पुलिस के नीचे लोगों ने एक सिर कटा शव देखा। इस पर वहां लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दौराला पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। शव का सिर और एक हाथ कटा हुआ था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने सिर और हाथ की तलाश में गन्ने के खेत में तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। पुलिस इस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। दौराला इंस्पेक्टर संजय शर्मा के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। प्रथम दृष्टया कहीं ओर हत्या करके शव नाले में डालने का मामला लग रहा है। पहचान छिपाने के लिए सिर और हाथ काटा गया होगा। आसपास के थाना क्षेत्रों में भी शव के फोटो भेजकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें