- मैंने किसी से फेवर नहीं लिया. बेटी की डेब्यू से पहले नेपोटिज्म पर क्या बोलीं पूनम ढिल्लों? | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

मैंने किसी से फेवर नहीं लिया. बेटी की डेब्यू से पहले नेपोटिज्म पर क्या बोलीं पूनम ढिल्लों?


 फिल्म एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने जानकारी दी है कि उनकी बेटी पलोमा की फिल्म आने वाली है. ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है. फिल्म का नाम है ‘डोनो’. ये पलोमा की डेब्यू फिल्म होगी.

बस इसी को लेकर इन दिनों पूनम ढिल्लों काफी खुश हैं. अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने नेपोटिज़म पर भी अपनी राय रखी है.

पूनम ढिल्लों ने कहा कि अपनी बेटी के लिए उन्होंने किसी से कोई फेवर नहीं लिया. इसके साथ ही उनका कहना है कि पलोमा को ये फिल्म अपनी ‘मेरिट’ पर मिली है. इसके लिए उन्होंने करीब 6-7 महीनों तक ऑडिशंस दिए हैं.

पूनम ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी राजश्री बैनर के साथ अपनी शुरुआत कर रही है. मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया. मैं सूरज बड़जात्या (राजश्री प्रोडक्शंस के डायरेक्टर) को पर्सनली नहीं जानती. इसलिए, मेरी बेटी की डेब्यू के लिए उनसे फेवर लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता. उसे सिलेक्ट करने से पहले उन्होंने उसका कई बार ऑडिशन लिया. वे बहुत सारे नए लोगों का ऑडिशन ले रहे थे. छह-सात महीने के ऑडिशन के बाद उसे पता चला कि उसका सिलेक्शन हो गया है.”

नेपोटिज्म पर क्या बोलीं पूनम ढिल्लों

नेपोटिज्म पर बात करते हुए पूनम ढिल्लों ने कहा, यह दुख की बात है कि जो लोग ऑनलाइन ट्रोलिंग करते हैं, वे नहीं जानते कि ये बच्चे (स्टार किड्स) भी उतनी ही मेहनत कर रहे हैं. आप उनसे यह छीन नहीं सकते. ये रोल उन्हें अपनी काबिलियत के दम पर मिला है. आज टैलेंट के बिना किसी भी क्षेत्र में सक्सेस हासिल करना किसी के लिए भी आसान नहीं हैं. अगर आपके बच्चे में टैंलेंट नहीं है तो कौन सा प्रोड्यूसर आपके बच्चे पर 30-40 करोड़ रुपये खर्च करेगा? इसलिए यह कोई सही तर्क नहीं है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search