थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 292/2023 धारा-323,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्त सौरभ विकल उर्फ गुड़डू पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम- बीटा थाना- इंचौली जनपद- मेरठ को थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एन.ए.एस. कॉलेज के पीछे वाल्मीकी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्तगण का नाम पताः-
सौरभ विकल उर्फ गुड़डू पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम- बीटा थाना- इंचौली जनपद- मेरठ ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 292/2023 धारा-323,504,506 भादवि थाना-सिविल लाईन, मेरठ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 रमन कुमार देशवाल थाना-सिविल लाईन, मेरठ
2. का0 3187 नरवेश कुमार थाना-सिविल लाईन, मेरठ
3. का0 2183 अमित कुमार थाना-सिविल लाईन, मेरठ
एक टिप्पणी भेजें