- Meerut:-थाना दौराला पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 23 सितंबर 2023

Meerut:-थाना दौराला पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

 


आज दिनांक 23.09.2023 को थाना दौराला पुलिस द्वारा क्षेत्र गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना दौराला पर पंजीकृत मु0अ0सं0-107/2022 धारा 392,120बी,413/34 भादवि में वांछित अभियुक्त जुबैर उर्फ अल्फतार पुत्र नवाब निवासी म0नं0-18 मकबरा अब्बू चौक बजरिया थाना रेलवे रोड जनपद मेरठ को समय करीब 12.05 बजे A to Z कालौनी के गेट नं0-2 के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1. जुबैर उर्फ अल्फतार पुत्र नवाब निवासी म0नं0 18 मकबरा अब्बू चौक बजरिया थाना रेलवे रोड जनपद मेरठ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-

1. मु0अ0सं0 172/22 धारा 392/411/413/120बी/34 भादवि थाना टीपीनगर मेरठ

2. मु0अ0सं0 60/22 धारा 411/413/414/420/467/468/120बी/34 भादवि थाना देहलीगेट मेरठ

3. मु0अ0सं0 107/22 धारा 392/413/120 बी/34 भादवि थाना दौराला मेरठ

4. मु0अ0सं0 120/22 धारा 392/413/506/506/34/120बी भादवि थाना दौराला मेरठ 

5. मु0अ0स0 122/23 धारा 392/413/506/120बी/34 भादवि थाना दौराला मेरठ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 योगेश गिरी थाना दौराला 

2. का0 दर्शन थाना दौराला

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search