मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में बहन की शादी के लिए खरीदे गए फर्नीचर के बेकार निकलने का विरोध करने पर कारीगर ने अपने भाई सहित 5 से 6 अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़ित के मकान में घुसकर मारपीट की। ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
मंगलवार रात मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित जाकिर कॉलोनी निवासी नईम का आरोप है कि उसने दूसरी गली में रहने वाले नदीम पुत्र इस्तियाक से अपनी बहन की शादी के लिए एक वर्ष पूर्व फर्नीचर बनाया था। नईम ने बताया कि फर्नीचर कुछ समय बाद ही बेकार हो गया, जब नदीम से फर्नीचर को रिपेयर करने की बात कही तो आरोपी नदीम अपने साथ अपने भाई दानिश व 6 से 7 अन्य लोगों को लेकर उसके घर में घुस आया।
इस दौरान आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए पीड़ित नईम और उसकी मां शायरा के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव होने लगा। पथराव के दौरान पीड़ित नईम और उसकी मां शायर सहित आरोपी नदीम का पिता इश्तियाक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
एक टिप्पणी भेजें