- Meerut:-फिल्म देखने उमड़ी भीड़ ने मचाया हुड़दंग,सिनेमाघरों में कुर्सियों पर चढ़कर नाचे,पठान देखने पहुँचे थे | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

Meerut:-फिल्म देखने उमड़ी भीड़ ने मचाया हुड़दंग,सिनेमाघरों में कुर्सियों पर चढ़कर नाचे,पठान देखने पहुँचे थे


शाहरुख खान की फिल्म जवान को देखने के लिए मेरठ में सिनेमाघरों में काफी भीड़ है। शाहरुख के फैंस गुरुवार सुबह 8 बजे ही सिनेमाघरों के बाहर जुट गए। SRK फैन क्लब की ओर से मूवी की वेलकम सेरेमनी ऑर्गेनाइज हुई। एक फैंस शाहरुख की तरह चेहरे पर पट्‌टी बांधकर मूवी देखने पहुंचा। फैंस ने पहले जवान के पोस्टर वाला केक काटा। इसके बाद मूवी देखी।

बुढ़ाना गेट पर बने एनवाई सिनेमाज में किंग खान के फैंस ने रिलीजिंग शो बुक किया था। जवान के दीवाने सिनेमाघर में पहुंचे और जमकर नारेबाजी की है। साथ ही सिनेमाघर में अंदर कुर्सियों पर चढ़कर डांस किया। सिनेमाहॉल में युवाओं ने जय जवान के नारे लगाए। केक काटा। युवाओं ने कहा जैसे पठान को हिट किया था, उसी तरह जवान को भी हिट कर देंगे। शाहरुख के फैंस बोले गदर-2 की तरह जवान भी स्क्रीन के सारे रिकार्ड तोड़ देगी।

स्क्रीन पर मूवी के वक्त सिनेमाघर में अंदर युवा कुर्सियों पर चढ़कर नाचने लगे। मोबाइल पर वीडियो, फोटो शूट करने लगे। काफी हुड़दंग मचाया। इस दरम्यान सिनेमाघर का स्टाफ और सुरक्षाकर्मी युवाओं को रोकते रहे। उन्हें काफी समझाया लेकिन युवा नहीं माने। फिल्म के बाद मस्ती, भीड़ और डांस की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search