- आज भी भारत में ही रुकेंगे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, वापस ले जाने के लिए आ रहा दूसरा विमान | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 11 सितंबर 2023

आज भी भारत में ही रुकेंगे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, वापस ले जाने के लिए आ रहा दूसरा विमान

आज भी भारत में ही रुकेंगे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, वापस ले जाने के लिए आ रहा दूसरा विमान

नाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेने के लिए एक दूसरा विमान भारत आ रहा है. जी20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आए ट्रूडो को रविवार को स्वदेश लौटना था, लेकिन विमान में खराबी की वजह से उनकी रवानगी नहीं हो पाई. फिलहाल ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में ही रुका हुआ है.

कनाडा से आ रहे दूसरे विमान के सोमवार रात करीब 10 बजे के आसपास भारत पहुंचने की उम्मीद है.

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि कनाडा से प्लेन के भारत पहुंचने के बाद ट्रूडो मंगलवार सुबह स्वदेश के लिए रवाना हो सकते हैं. हालांकि, विमान को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. कनाडा पीएम ऑफिस की ओर से भी इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.

ट्रूडो शुक्रवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे थे. शनिवार और रविवार को जी20 बैठकों में हिस्सा लिए और पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. इसके बाद शाम को वो कनाडा लौटने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उनके विमान में कोई तकनीकी खराबी आई गई. इंजीनियरों की टीम कल से ही विमान को ठीक करने में जुटी हुई है. विमान में क्या दिक्कत है और किस तरह की खराबी आई है इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

भारत से कब रवाना होंगे ट्रूडो?

कनाडा के सीटीवी न्यूज की मानें तो जस्टिन ट्रूडो मंगलवार सुबह भारत से कनाडा के लिए रवाना होंगे. चैनल ने कनाडा प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के हवाले से कहा है, एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करने से पर हमें कनाडाई सुरक्षा बोलों की ओर से अवगत कराया गया कि पीएम के विमान सीएफसी001 में तकनीकी खराबी आ गई है.

भारत पहुंचने में लगते हैं 12-14 घंटे

न्यूज चैनल ने कनाडाई पीएमओ के बयान का हवाला देते हुए कहा था कि विमान में आई खराबी को रातों रात ठीक नहीं किया जा सकता है. हमारा प्रतिनिधिमंडल वैकल्पिक व्यवस्था होने तक भारत में ही रहेगा. बता दें कि कनाडा से भारत आने में एक विमान को 12-14 घंटे का समय लगता है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search