- अब सस्ती हो जाएंगी खाने-पीने की चीजें, खुदरा महंगाई में भी आएगी गिरावट, RBI ने दिए संकेत | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 2 सितंबर 2023

अब सस्ती हो जाएंगी खाने-पीने की चीजें, खुदरा महंगाई में भी आएगी गिरावट, RBI ने दिए संकेत

अब सस्ती हो जाएंगी खाने-पीने की चीजें, खुदरा महंगाई में भी आएगी गिरावट, RBI ने दिए संकेत
 


पिछले दो महीने से महंगाई की मार झेल रहे आम जनता के लिए राहतभरी खबर है. इस महीने यानि सितंबर में खाने- पीने की चीजें सस्ती हो जाएंगी. इससे आम जनता का बिगड़ा हुआ किचन का बजट एक बार फिर से पटरी पर लौट सकता है. खास कर टमाटर के बाद अब प्याज और हरी सब्जियों की कीमत में गिरावट आने की उम्मीद है. इससे खुदरा महंगाई दर में कमी आएगी. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई में गिरावट को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि सितंबर से खुदरा महंगाई दर में गिरावट शुरू हो जाएगी. खास कर टमाटर और अन्य दूसरी सब्जियां सस्ते हो जाएंगे. उनकी माने तो केंद्र सरकार द्वारा गैर- बासमती चावल के निर्यात पर बैन लगाने और एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये की कटौती करने से महंगाई पर असर पड़ सकता है. इससे सितंबर महीने में खाने-पीने की चीजें सस्ती हो सकती हैं. सितंबर से महंगाई में गिरावट शुरू हो जाएगी दरअसल, गवर्नर शक्तिकांत दास ने इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों के साथ बातचीत में महंगाई को लेकर ये भविष्यवाणी की है. इस दौरान उन्होंने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सितंबर से खुदरा महंगाई में कमी आनी होनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अगस्त महीने की खुदरा महंगाई दर बहुत अधिक होगी. ऐसे में हमें उम्मीद है कि सितंबर से महंगाई में गिरावट शुरू हो जाएगी. खुदरा महंगाई दर बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई बता दें कि जुलाई महीने की शुरुआत होते ही देश में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई. 30 से 40 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 300 से 350 रुपये किलो हो गया. यही वजह है कि जुलाई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई. इसके बावजूद भी भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गया है. देश में डिजिटल पेमेंट का बढ़ रहा है चलन वहीं, छात्रों से बातचीत करने हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि देश में डिजिटल भुगतान का चलन बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है. अगस्त में देश में यूपीआई के जरिये लेनदेन की संख्या 10 अरब को पार कर गई. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अब देश में फीचर फोन के जरिए भुगतान को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि दूरदराज के इलाकों के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकें. उनकी माने तो देश में अभी भी करोड़ों लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है. वहीं, कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क की भी समस्या है. ऐसे में फीचर फोन के जरिए पेमेंट करना अच्छा विकल्प रहेगा.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...