न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: 17 सितम्बर, 2023
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रविवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के साथ अभियंताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों ने देवशिल्पी विश्वकर्मा का पूजन एवं हवन किया। इस दौरान उपाध्यक्ष ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 रचनाकारों (श्रमिकों एवं कर्मियों) को प्रशस्ति पत्र, सेफ्टी किट व टूल किट देकर सम्मानित किया।
मुख्य अभियंता ए0के0 सिंह ने बताया कि प्राधिकरण भवन के बारादरी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम देवशिल्पी विश्वकर्मा जी का पूरे विधि विधान से मंत्रोचार के साथ पूजन एवं हवन किया गया। इसके बाद राष्ट्र प्रेरणा स्थल, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रीन कॉरिडोर, यूपी दर्शन एवं जनेश्वर मिश्र पार्क में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 राज मिस्त्री, 13 इलेक्ट्रीशियन, 06 कारपेंटर/वेल्डर, 07 प्लम्बर एवं 07 मालियों को उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इन सभी रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र के साथ ही सेफ्टी किट (हेलमेट, जैकेट, चश्मा व ग्लव्स) तथा औजारों की पूरी किट भेंट की गयी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने रचनाकारों की पीठ थपथपाते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक के0के0 गौतम, अधिशासी अभियंता मनोज सागर, संजीव कुमार गुप्ता, नवनीत शर्मा एवं संजय जिंदल समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें