दिल्ली पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने राजौरी गार्डन में छापेमारी कर दो झपटमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक चोरी की स्कूटी, आठ मोबाइल फोन बरामद किया है.
नई दिल्ली: वेस्ट जिले की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड टीम ने मंगलवार तड़के दो झपटमार को गिरफ्तार किया है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि " SI विनोद कुमार को एक जानकारी मिली थी कि यह दोनों शातिर झपटमार राजौरी गार्डन के ईएसआई हॉस्पिटल के पास आने वाले हैं. इस जानकारी के बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देश पर स्पेशल टीम बनाई गई. टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया."
जानकारी के अनुसार दोनों जिस स्कूटी पर आए थे वह स्कूटी तिलक नगर इलाके से चोरी की निकली. उनके पास से पांच महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन मोती नगर, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग और हरी नगर इलाके से छीनी थी. इनके निशानदेही पर तीन और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
आरोपियों का कहना है कि नौकरी नहीं थी गरीबी के कारण अपराधी बन गये. वहीं पुलिस का दावा है कि उनकी गिरफ्तारी से 9 मामले सुलझाए जा सके हैं. इनमें से मोती नगर थाने के तीन मामले पंजाबी बाग के तीन मामले राजौरी गार्डन हरी नगर और तिलक नगर के एक-एक मामले हैं.
एक टिप्पणी भेजें