दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी ने हाल में एक मोबाइल फोन लूटा था. आरोपी के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन, एक स्कूटी बरामद किया गया. आरोपी पर पहले से 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिला की न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम ने टी-शर्ट पर बने डिजाइन की मदद से कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और छीना गया दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय आदिल खान के तौर पर हुई है. आदिल ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. वह खोड़ा कॉलोनी में पिता के साथ बढ़ई का काम करता हैं और पहले से 5 आपाराधिक मामलों मं संलिप्त है.
पिछले सप्ताह छीना था फोन: डीसीपी ने बताया कि 25 सितंबर को पुरानी कुंडली में रहने वाले शुभम ने फोन के चोरी की शिकायत की थी. उसने अपनी शिकायत में बताया था कि एक स्कूटी सवार ने उसका ओप्पो एफ -21 मोबाइल फोन छीन लिया. सूचना पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. न्यू अशोक नगर थाना के एसएचओ संजय नियोलिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विजय और हरपाल की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जांच में पता चला कि आरोपी एक सफेद स्कूटी पर था और काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था, जिसके पीछे की तरफ एक विशेष डिजाइन बना था.पुलिस गश्ती के दौरान गिरफ्तार: सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर साफ नहीं हो पा रहा था. 30 सितम्बर को पुलिस की टीम शनि बाजार रोड पर गश्ती कर रही थी. रात करीब 10.00 बजे उन्होंने सफेद स्कूटी पर एक संदिग्ध को देखा, जिसने इसी तरह की टी-शर्ट पहन रखी थी. उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा.
थोड़ी देर पीछा करने के बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने मौजूदा मामले में मोबाइल फोन छीनने की बात स्वीकार की. तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. साथ ही उसके पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त कर लिया गया.
एक टिप्पणी भेजें