जिस तरह पाकिस्तान कंगाली की हालत में पहुंचा है, राजनीतिक अस्थिरता देश को पीछे ले जा रही है, उसके लिए कहीं न कहीं पाकिस्तान की आवाम इन पूर्व हुक्मरानों को ही जिम्मेदार मानती है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कार पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ ने गाड़ी के शीशे फोड़ डाले और उन्हें अपशब्द भी कहे।
लाहौर में हुई शहबाज की गाड़ी पर हमले की घटना
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ की गाड़ी पर गुस्साए लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया। यह घटना पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हुई, जिसे कभी उनकी पार्टी का गढ़ माना जाता था। ‘एक्सप्रेस न्यूज’ ने गुरुवार को यह जानकारी दी और बताया कि यह घटना बुधवार देर रात की है, जब लाहौर में लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज की गाड़ी पर हमला कर दिया और खिड़की के शीशे तोड़ दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके साथ दुर्व्यवहार की भी खबर है।
एक टिप्पणी भेजें