- 20 साल में क्या से क्या हो गईं साउथ फिल्मों की ये हसीना, नज़रों पर नहीं होगा यकीन | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 20 नवंबर 2023

20 साल में क्या से क्या हो गईं साउथ फिल्मों की ये हसीना, नज़रों पर नहीं होगा यकीन


साउथ सिनेमा की अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती और सादगी से किसी को भी घायल करने का दम रखती हैं. इसी में एक नाम एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का भी शामिल है. जी हां, चाहे अपनी फिल्मों की बात हो या फिर पर्सनल लाइफ एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं.

सोशल मीडिया पर तृषा की एक थ्रोबैक फोटो ने फैंस को कंफ्यूज किया हुआ है. इस तस्वीर को देखकर कम लोग ही पहचान पाएंगे कि ये कोई और नहीं बल्कि तृषा है. बता दें एक्ट्रेस की ये फोटो 20 साल पुरानी है.

ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी फिल्मी सितारे की बचपन की कोई तस्वीर वायरल हुई है. तृषा की ये फोटो काफी पुरानी है. शायद तब जब उन्होंने फिल्मों में भी अपना कदम नहीं रखा था. अब डिजाइनर और स्टाइलिश लुक कैरी करने वाली तृषा इस तस्वीर में काफी सिंपल नजर आ रही हैं. ऐसा ट्रांस्फॉर्मेशन किसी को भी अपने लुक्स को बदलने के लिए इंस्पायर कर दे.

यहां देखें तस्वीर

ऐश्वर्या के साथ की है फिल्म

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में स्क्रीन शेयर कर चुकीं तृषा अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड में कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की हैं. इस तस्वीर के अलावा भी तृषा के एक पुरानी तस्वीर वायरल हो चुकी है जिसमें वो काफी मासूम दिख रही हैं. उसमें भी कम लोग ही ये अंदाजा लगा पा रहे हैं कि ये तृषा हैं.

पर्सलन लाइफ भी है पॉपुलर

4 मई 1983 को जन्मी तृषा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 40 की उम्र में एक्ट्रेस फिर से दुल्हनिया बनने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस एक प्रोड्यूसर के साथ रिश्ते में हैं. खबरों का मानना है कि तृषा जल्द ही अपनी शादी को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं. हालांकि, इस मामले पर अभी किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है लेकिन इस खबर के बाद हमें बी तृषा की गुडन्यूज का इंतजार रहेगा.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search