- अकाउंट में आने वाला है दिवाली बोनस, जानिए सैलरी के अलावा और कितना पैसा मिलेगा | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 1 नवंबर 2023

अकाउंट में आने वाला है दिवाली बोनस, जानिए सैलरी के अलावा और कितना पैसा मिलेगा

 


Diwali Bonus: दिवाली पर कर्मचारियों को सैलरी के साथ-साथ बोनस का भी इंतजार रहता है. ऐसे में अब दिवाली आने में महज 10 दिन बाकी हैं इसलिए करोड़ों कर्मचारियों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि आखिर बोनस किस तारीख को आएगा.

दरअसल इस दिवाली पर देश की कई कंपनियां अपने एम्पलॉइज को बोनस देने की तैयारी कर रही हैं.

एचआर और रिक्रूटिंग फर्म का कहना है कि इस दिवाली पर कुछ सेक्टर के कर्मचारियों को मंथली सैलरी का 20 फीसदी तक बोनस मिल सकता है. मनी कंट्रोल के अनुसार, स्टाफिंग फर्म CIEL HR ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की 160 कंपनियों के बीच एक सर्वे कराया. आइये जानते हैं इस सर्वे में कंपनियों ने बोनस को लेकर क्या कहा?इस सर्वे में शामिल मैन्युफैक्चरिंग और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की 160 में से 90 कंपनियों ने कहा कि वे अपने कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में है. हालांकि, इस बोनस की राशि 10,000 रुपये तक सीमित रह सकती है. CIEL HR के डायरेक्टर संतोष नायर ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में दिवाली बोनस देना आम बात है और यह राशि 7000 से 10,000 रुपये के बीच होती है.

दरअसल बोनस, सैलरी के अतिरिक्त वह रकम होती है जो कर्मचारियों को उनकी मेहनत के बदले दिवाली पर उपहार स्वरुप दी जाती है. हालांकि, नियमों के अनुसार, हर कर्मचारी को दिवाली बोनस देना अनिवार्य नहीं है. हर कंपनी ने इसके लिए कुछ नियम बनाए हैं.

रैंडस्टैड इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर यशब गिरी ने कहा कि इकोनॉमी में रिकवरी के चलते कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है इसलिए कंपनियां पहले के मुकाबले ज्यादा बोनस की पेशकश कर सकती हैं. रैंडस्टैड इंडिया की मानें तो एफएमसीजी, रिटेल और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में इस साल एवरेज बोनस, कर्मचारियों की मंथली सैलरी का 12 से 20 फीसदी हो सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search