देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों की बात होती है तो उसमें आईआईएम कॉलेजों का नाम सबसे ऊपर होता है. लेकिन कई ऐसे नॉन-आईआईएम कॉलेज हैं, जिनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड और एनआईआरएफ रैंकिंग कई आईआईएम से अच्छी है.
एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 की मैनेजमेंट कैटेगरी में मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की 13वीं रैंक है. इसमें एडमिशन के लिए CAT पास होना जरूरी है. एडमिशन के लिए होने वाली स्क्रीनिंग CAT स्कोर के आधार पर होती है. फाइनल सेलेक्शन CAT स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू स्कोर के आधार पर होता है. बता दें कि मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की डेट 24 नवंबर है.
आवेदन शुल्क 3000 रुपये है.
MDI में एडमिशन के लिए सेलेक्शन प्रोसेस
MDI में एडमिशन के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में पहले CAT स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन CAT 2023 स्कोर, GD, पर्सनल इंटरव्यू, एकेडमिक मेरिट, एकेडमिक डायवर्सिटी, वर्क एक्सपीरियंस और सोशल डायवर्सिटी के वेटेज के आधार पर होगा.
MDI का CAT कटऑफ स्कोर
मैनेजमेंट डेवलपमेंट स्टडीज का ओवर ऑल CAT कटऑफ स्कोर 93 से 95 पर्सेंटाइल के बीच रहता है. साल 2023 में यह 95 था.
MDI में फीस
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में दो साल की फीस 24 लाख 16 हजार 800 रुपये है. इसमें ट्यूशन फीस, लर्निंग मैटेरियल फीस, स्टूडेंट्स एक्टिविटीज, लाइब्रेरी फीस, एल्युमिनी फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, बोर्डिंग चार्ज, लॉजिंग चार्ज शामिल है. इसमें 27,500 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट है. जो कि रिफंडेबल है.
MDI का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का प्लेसेंट रिकॉर्ड 100 फीसदी है. 2023 के प्लेसमेंट सीजन में हाईएस्ट डोमेस्टिकि पैकेज 60 लाख सालाना का ऑफर हुआ है. एवरेज पैकेज 27.67 लाख का रहा है.
एक टिप्पणी भेजें