छापेमारी में इतना पैसा मिला की गिनने के लिए कुछ घंटे नहीं, कई दिन लग रहे हैं. पैसा इतना है कि उसे रखने के लिए एक नहीं बल्कि कई अलमारियों की जरूरत पड़ी. इसके बाद भी बचे पैसों को कई बैगों में भरा गया.झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर इनकम टैक्स की रेड में मिले काले धन का यही हाल है. अभी तक की छापेमारी में 290 करोड़ कैश जब्त किए गए हैं. यह आंकड़ा अभी पूरा नहीं हुआ है. तफ्तीश अभी भी जारी है. 7 कमरे और 9 लॉकर का खुलना भी अभी बाकी है.पैसों की गिनती के लिए 40-50 लोगों की टीम लगी है. साथ ही नोट गिनने वाली 40 छोटी-बड़ी मशीनें लगाई गई हैं. जब्त किया गया पैसा ओडिशा के SBI बालांगिर ब्रांच में लाया गया. कुल 176 बैग में भरकर यह पैसा लाया गया है. अभी भी पैसों की गिनती जारी है. भारतीय इतिहास में किसी भी एजेंसी के द्वारा किए गए ऑपरेशन में यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें